Breaking News

डाड़ी भाग एक के जिप प्रत्याशी दिवाकर महतो ने नामांकन लिया वापस

नंदकुमार महतो को दिया समर्थन

गिद्दी: डाड़ी भाग 1से जीप पार्षद प्रत्याशी दिवाकर महतो ने अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा समर्थित भाग एक के उम्मीदवार नन्द कुमार महतो का समर्थन करने का एलान कर दिया. इस संबंध में मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के साथ बातचीत के उपरांत दिवाकर महतो द्वारा अपना नाम जीप सदस्य के रूप में वापस लेने की घोषणा की गयी और अपना समर्थन नन्द कुमार महतो को देने की बात कही।इस मौके पर सेवालाल महतो,गुलचंद महतो,मंगलदेव महतो,सुरेश महतो,अशोक महतो,मित्रलाल महतो,बंटी कुमार और प्रेम कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।