रांची। आज 6 मई को न्यू शास्त्री नगर मैं स्थित श्री रुद्रावतार हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान को लेकर कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा न्यू शास्त्री नगर से सती मंदिर से जल उठाकर दुर्गा मंदिर पहाड़ी मंदिर बालाजी मंदिर हनुमान मंदिर भ्रमण करते हुए न्यू शास्त्री नगर पहुंचकर पूजा-अर्चना हुआ। पूजा आचार्य पंडित शास्त्री जी ने किया।इसके अध्यक्ष भाजपा नेता संकेत कुमार तिवारी उपाध्यक्ष रवि कुमार गणेश साव ने पूरी व्यवस्था को संभाले हुए थे। इस कलश यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल पार्षद प्रतिनिधि राहुल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। पूजा अर्चना चार दिवसीय चलेगा। 06/05/ प्रथम दिन शुक्रवार जल यात्रा मंडप प्रवेश,द्वितीय दिवस 07/05/ 2022 शनिवार को वेदी पूजन रुद्राभिषेक आदि आवरण
तृतीय दिवस 08/05/2022 रविवार को रामायण पाठ कीर्तन सुबह 6:00 बजे से एवं भंडारा दोपहर 2:00 बजे से चतुर दिवस 9 मई सोमवार 11:00 बजे पूर्णादुति प्रसाद वितरण होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णुदेव पंडित गणेश साहू सुरेश साहू अनूप वर्मा चंदन राय कारू सू जितेंद्र कुमार इत्यादि मोहल्ले के युवा लड़का काफी संख्या में उपस्थित थे और इस कार्यक्रम में दिन रात मेहनत कर रहे हैं।