Breaking News

रामगढ़ : 10 मई को पोलिंग पार्टीवार मतदान पदाधिकारियों को दिया जाएगा “विशेष” प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित सूचना

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों, द्वितीय मतदान पदाधिकारियों, तृतीय मतदान पदाधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

तृतीय चरण

तृतीय चरण के प्रशिक्षण में 8 मई को पीठासीन पदाधिकारियों को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को अपराहन 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, 9 मई को द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को अपराहन 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम (पोलिंग पार्टीवार)

विशेष प्रशिक्षण अंतर्गत दिनांक 10 मई 2022 को गोला प्रखंड अंतर्गत चुनाव हेतु पोलिंग पार्टी संख्या 1 से 323 तक के मतदान पदाधिकारियों को अपराहन 12:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक एवं दुलमी प्रखंड में चुनाव हेतु पोलिंग पार्टी संख्या 1 से 142 तक तथा चितरपुर प्रखंड में चुनाव हेतु पोलिंग पार्टी संख्या 1 से 156 तक के मतदान पदाधिकारियों को अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।