श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था की कार्यकारिणी कमेटी का गठन

अध्यक्ष जगदीश गोयल और सचिव संजीव बरेलिया बने

रामगढ़श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला के सत्र 2022-24 की नई कार्यकारिणी समिति का गठन चुनाव पदाधिकारियों ने 11 विजयी उम्मीदवारों के साथ बैठक में किया गया।


चुनाव कमेटी के चेयरमैन गोविंद मेवाड़ की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से जगदीश प्रसाद गोयल को सत्र 2022-24 का अध्यक्ष तथा संजीव बेरलिया को महामंत्री बनाने का फैसला हुआ। साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर बिनोद कुमार पंकज तथा संयुक्त मंत्री प्रवीण कुमार अग्रवाल को बनाया गया।कोषाध्यक्ष महाबीर प्रसाद अग्रवाल एवं भंडारी का दायित्व संदीप कुमार अग्रवाल तथा सह भंडारी नरेश कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया। चुनाव पदाधिकारी गोविंद मेवाड़, श्यामसुंदर परशुरामपुरिया, उमेश राजगढिया, तथा अनिल गोयल के नेतृत्व में सम्पन्न इस कार्यकारिणी कमेटी को बधाई दी।उक्त अवसर पर अध्यक्ष जगदीश गोयल ने कहा कि समाज ने जो उन्हें सम्मान और जिम्मेदारी दी है।इसका निर्वहन अपनी पूरी सच्ची निष्ठा व लगन से करूंगा। मंत्री संजीव बेरलिया ने पुनः मंत्री पद का दावित्व लेकर कमेटी का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि इस संस्था को नित नए आयाम हासिल करे ऐसा हमारा प्रयास होगा।। वर्तमान में श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला कमेटी के 1570 सदस्य है। उक्त जानकारी चुनाव कमेटी के पदाधिकारी उमेश राजगढिया ने दी।