रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने छतरमांडू स्थित पंचायत रिसोर्स सेंटर में बनाए गए मतपेटीका वेयरहाउस का निरीक्षण किया।इस दौरान माधवी मिश्रा ने उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू एवं मत पेटी का कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से वेयरहाउस में उपलब्ध कुल छोटी एवं बड़ी मत पेटेकाओ, मतपेटिकाओं में मतपत्रों की क्षमता आदि की जानकारी लेने के उपरांत आवश्यकता अनुसार अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए मतपेटिकाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने मतपेटिका कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रत्येक मतपेटी की जांच करने एवं जांच में पूरी तरह से ठीक पाए गए मत पेटिकाओं का ही निर्वाचन कार्यो में इस्तेमाल होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रथम चरण के मतदान के लिए ससमय मतपेटिकाएं डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, श्रम अधीक्षक दिनेश भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।