राजधानी रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में डकैती

झारखंड में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर

राज्य में चरमराई विधि व्यवस्था का फायदा उठा रहे अपराधी

सशस्त्र अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से लगभग 40 लाख रुपए की लूट की

रांचीझारखंड के कई जिलों में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा थी दिख रही है। राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में भी अपराधी बेधड़क घटना को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी रांची में बड़ा अपराध को अपराधियों ने अंजाम दिया। बाइक पर आए अपराधियों ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान कंपाउंड क्षेत्र स्थित कंगन ज्वेलर्स की दुकान में धावा बोलकर हथियार के बल पर 33 लाख रुपये के गहने लूट लिये।अपराधियों ने 25 लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने और नगद के साथ साथ आठ लाख रुपये के हीरे के गहने ले गये।

अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।जिसमें साफ दिख रहा है कि अपराधियों में पुलिस का किसी तरह का खौफ नहीं है। बताया जाता है कि कंगन ज्वेलर्स की दुकान में ग़पराधी ग्राहक के रुप में पले प्रवेश किये।इसके बाद उन लोगों ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाल ली और दुकान के संचालक समेत अन्य कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान जान से मारने की धमकी दी गयी।इसके बाद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के मालिक प्रेम कुमार केडिया को तत्काल जेवरात देने को कहा। इसके बाद अपराधियों ने समय गंवाये बगैर करीब 25 लाख रुपये के सोने और करीब 8 लाख रुपये के हीरे के गहने और कैश लिये और वहां से भाग निकले.लूटकांड के दौरान अपराधियों ने फायरिंग करने की धमकी दी। जिससे सारे लोग डर गये।बताया जाता है कि पुलिस को अपराधियों को जाने के बाद सूचना दी गयी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी में पूरे क्राइम की घटना का राज खुला है और सीसीटीवी में अपराधी साफ तौर पर देखे जा रहे है। जिसकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।