Breaking News

रांची के चुटिया में देश का दूसरा सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापना समारोह

मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक सुरेश साहू सहित अन्य चार यजमान कर रहे हैं पूजा अर्चना

आगामी 7 मई को भगवान भोलेनाथ होंगे विराजमान,भंडारा का आयोजन

रांचीदेश के दूसरे सबसे ऊँचे कर्नाटक स्थित शिवलिंग के बराबर राजधानी रांची के चुटिया स्थित बेणेश्वर धाम में शिवलिंग स्थापना हेतू पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम चल रहा है।

कार्यक्रम के आज तीसरे दिन 5 जोड़ी जजमान सुरेश साहू संग श्रीमती रेनू साहू, आलोक साहू बंटी संग सरिता साहू, राम शरण तिर्की संग चिंतामणि सांगा, रुपेश केसरी संग शशि केसरी,गंझू नायक संग मुन्नू देवीके द्वारा आज के अनुष्ठान संपन्न कराये गये।जिसमें मंडप में देवियों की पूजा की गई।11 ब्राह्मणों ने जिसमें मुख्य रुप से आचार्य दिवाकर शास्त्री, पंडित सत्यनारायण पांडे, पंडित गोपाल पाठक ,पंडित उपेंद्र तिवारी, पंडित बबलू पांडे, पंडित राजीव शर्मा,पंडित निरंजन पांडे, पंडित सच्चिदानंद पांडे, बबलू पांडे, पंडित अरविंद पांडे द्वारा अग्नि पूजन, हवन, घृताधिवास, मधवाधिवास, पुष्पाधिवा, ब्रह्माधिवास,फलाधिवास,स्नानाधिवास,औसधाधिवास,धूपाधिवास, के साथ यज्ञ हवन संपन्न हुआ। सायं कालीन आरती के उपरांत रात्रि में भव्य भजन जागरण अमित व जया के द्वारा पेश किया गया।जिसमें हजारों महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया और भक्ति में सराबोर हो गए।

 

पांच दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम में निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू के नेतृत्व में पद्मश्री मुकुन्द नायक, संतोष कुमार, डा.राजेश गुप्ता छोटू, आलोक कुमार दूबे,छत्रधारी महतो,रामशरण तिर्की, दिलीप साहू,कृष्णा साहू,किशोर नायक,मनपूरण नायक,रंजीत राम,गूंजा तिर्की, गौतम देव,रोहित सिंह,संजय कुमार, रतनलाल, अर्जुन साहू, अजीत कुमार, बलम साहू,अमित कुमार मुख्य रूप से सहयोग कर रहे हैं।
मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक सुरेश साहू ने बताया कि कल 6 मई को यज्ञ मंडप का पूजन होगा।वेदियों की पूजा होगा,मूर्तियों का महास्नान होगा,संध्या 4.00 बजे से भव्य शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया जाएगा।नगर भ्रमण की पूरे धूमधाम से तैयारी की जा रही है।7 मई को पावनभूमि पर भगवान भोलेनाथ विराजमान होंगे एवं तत्पश्चात भंडारा का आयोजन होगा।