Breaking News

इंवायरमेंट क्लीयरेंस को लेकर डीएफओ ने भुरकुंडा परियोजना का किया निरीक्षण

उरीमारी : भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ईसी (इंवायरमेंट क्लीयरेंस) हेतु जिला वन पदाधिकारी रामगढ़ वेद प्रकाश कंबोज के द्वारा गुरुवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र स्थित भुरकुंडा परियोजना के माइंस स्थलों का निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज ने निरीक्षण को संतोषजनक बताया। बताया जा रहा है कि सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र में माइंस खोलने की कवायद अब जल्द शुरू हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एमके पाठक, एसओ पीएण्डपी सुबोध कुमार, एरिया सर्वे ऑफिसर एमएस झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।