रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सामान्य प्रेक्षक जय किशोर प्रसाद एवं व्यय प्रेक्षक नवनीत कुमार सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य रामगढ़, पतरातू एवं मांडू प्रखंड सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन एवं वाणिज्य कर उपायुक्त ब्रजनंदन ठाकुर की उपस्थिति में द्वितीय चरण के जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों के साथ जिला परिषद कार्यालय के सभागार में बैठक की।
बैठक के दौरान सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई वही उन्हें आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के प्रति विस्तार से बताया गया। बैठक के दौरान सभी प्रत्याशियों को व्यय पंजी के संधारण एवं व्यय पंजी के महत्व की भी जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक के द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ चर्चा के दौरान प्रत्याशियों की दुविधाओं का भी निराकरण किया गया।
बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों सहित अन्य उपस्थित थे।