अस्पताल के संचालक ने थाने में दिया आवेदन
रामगढ़ : शहर के थाना चौक स्थित गुरु कृपा नर्सिंग होम में एक मरीज के परिजनों द्वारा जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर अस्पताल के संचालक ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दिये आवेदन में संचालक राजा विवेक ने कहा कि बुधवार की शाम 6:30 बजे सयाल चीप हाउस निवासी मरीज रमेश कुमार (50वर्ष) को एक्सीडेंट के बाद घुटने में दर्द और सूजन के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। स्टाफ रॉबिन्स और राहुल कुमार मरीज को स्ट्रेचर पर नर्सिंग होम के बाहर तक लाया गया। इस दौरान दूसरे इमरजेंसी के लिए स्टाफ ने स्ट्रेचर खाली कराने की बात कही। जिसपर सात-आठ की संख्या में मरीज के परिजनों ने दोनों स्टाफ से मारपीट कर दी। जिसमें रॉबिन्स के सिर और मुंह में गंभीर चोट लगी है। राहुल कुमार के हाथ में चोट लगी है। इस दौरान एएनएम अनिता मुखर्जी और श्वेता कुमारी के साथ भी धक्कामुक्की हुई है। संचालक राजा विवेक ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।