Breaking News

उरीमारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने कराया नामांकन

उरीमारी : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व दसई मांझी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उरीमारी क्षेत्र से नामांकन के लिए बड़कागांव प्रखंड रवाना हुए। नामांकन के बाद मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने कहा कि उरीमारी पंचायत सीसीएल क्षेत्र में रहते हुए भी विकास से कोसों दूर है यहां ना तो सीसीएल के द्वारा ही विकास हुआ है और ना ही पंचायत के योजना को धरातल पर लाया गया है। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, पानी और रोजगार का अभाव है। मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने कहा कि यदि उरीमारी पंचायत की जनता का आशीर्वाद मिला तो उरीमारी पंचायत विकास के क्षेत्र में पूरे जिले में नंबर वन बनाया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, सुखू मांझी, महावीर साव, नकुल प्रजापति, संतोष प्रजापति, जुगल करमाली, भादो करमाली, मोहन मांझी, कार्तिक यादव, दीपक करमाली, तालो हंसदा, परमेश्वर सोरेन, प्रदीप सिंह, दिनेश मुंडा, सुरेंद्र करमाली, शिकारी टूडू, लालजी पवरिया, पुरन टुडू, बुधन करमाली, सुबितराम किस्कू, विनोद सोरेन, बिरसा सोरेन, महेश करमाली, दीपक मंराडी, अनिल साव, राजेश कुमार, बरियत किस्कू, सोमरा पवरिया, हेमलाल बेसरा, राजू पवरिया, सुशील सोरेन, संजीव सोरेन, सगीर अहमद, मो. सज्जाद, विजय मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।