Breaking News

पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। मौके पर उन्होंने कदाचार मुक्त तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी निर्वाची पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र से संबंधित वल्नरेबलिटी मैपिंग, वरी लिस्ट सहित अन्य प्रतिवेदनों को जल्द से जल्द जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वही मिश्रा ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में बनाए गए क्लस्टर पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार कार्य करने के संबंध में कई निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने कार्य करने के संबंध में निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, डीएमएफटी पीएमयू सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …