जय श्री राम के जयकारों के साथ निकली कलशयात्रा
उरीमारी : राम दरबार एवं राधा कृष्ण प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। जो प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर वन बी स्टाफ कॉलोनी, वन बी स्टाफ कॉलोनी होते हुए प्रिंस रोड, आजाद रोड़, शिवाजी रोड होते हुए दामोदर नदी तट से जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों युवतियां, महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल थी।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के उद्घोषों से पूरा कोयलांचल क्षेत्र भक्तिमय हो गया। गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह एवं भक्ति में कोई कमी नहीं आई। यज्ञ के आयोजकों ने बताया कि यज्ञ 5 दिनों तक चलेगा। इस दौरान संध्या छह बजे से गोरखपुर से आए प्रवचन कर्ता हेमंत तिवारी के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। सात मई को भगवान राम एवं भगवान कृष्ण की प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। वहीं आगामी 8 मई को महाभण्डार के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। आयोजन सयाल शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में हो रहा है। कलश यात्रा में मुख्य रूप से पम्मी कुमार, वीरेन्द्र पासवान, सतीश सिन्हा, रामविलाश यादव, पिन्टू सिंह, कृष्णा साव, बिनोद कुमार, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, दीपक मेहता, विजय सोनी, प्रदीप, गुड्डू यादव, मोनू, सोनू मालाकार, शुभम कुमार, रामकृपाल मालाकार, अजय कुमार, नीलेश, संन्नी, फुचु, अमित, छोटन सिंह, बटाई पासवान, प्रेम पासवान, मुन्ना, जितेंद्र करमाली,अंकित सिंह सहित कई लोग शामिल थे।