रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी पंचायत चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान का दौर शुरू हो गया है । उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिलने के साथी अपने समर्थन में मतदाताओं को करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । सिरु पंचायत में मुखिया उम्मीदवार सुमिता देवी ने बुधवार को पंचायत के प्रियातु गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया । जहां डोर टू डोर अभियान चलाकर पैदल मार्च भी चलाया । मुखिया प्रत्याशी सुमिता देवी ने कहां की पंचायत में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के लिए हमारे समर्थन में मतदान करें । उन्होंने कहां की अगर वह जीत कर आती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर लोगों को पेंशन आवास राशन कार्ड सहित मूलभूत जरूरतों को सबसे पहले पूरा करने का कार्य करेंगी । इस दौरान मौजूद महिलाओं ने समर्थन देने का वादा किया । मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, विकास कुमार, प्रदीप महतो, छोटन कुमार, ताहिर अंसारी, उतम कुमार, विनोद महतो, बैजनाथ महतो, कुलदीप कुमार, पिंटू कुमार, बलवंत मुंडा, अंकित कुमार, ठाकुरदास महतो, कृष्ण महतो, विहारी नायक, सुनिता देवी, चमनी देवी, प्रमिला देवी, बबीता देवी, मुनिबाला देवी, रीता देवी, अभिषेक कुमार, अनिल महतो आदि शामिल थे।