Breaking News

समाजसेवी निशी पांडेय का भाई निशांत सिंह हुआ गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में भेजे गये जिला पार्षद उम्मीदवार निशांत सिंह

रामगढ़। पतरातू क्षेत्र के समाजसेवी निशी पांडेय के भाई निशांत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पंचायत चुनाव में पतरातू के जिला परिषद संख्या पांच के एकमात्र जिला पार्षद प्रत्याशी निशांत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि तीन मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिला परिषद संख्या 5 के अन्य जिप प्रत्याशियों को धमकाकर निशांत सिंह ने निर्विरोध नामांकन किया है। नामांकन पत्र खरीदनेवाले सभी प्रत्याशियों से जिला उपायुक्त कार्यालय से संपर्क किया गया। जिसमें यह बात सामने आई की पलामू जेल में बंद पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी, निशी पांडेय और विकास साव द्वारा अन्य उम्मीदवारों को जान से मारने की धमकी देकर, पर्चा छीनकर, प्रलोभन देकर और नामांकन के दौरान गाड़ी में घुमाकर नामांकन कराने से रोक दिया गया।

पुलिस की ओर से बताया गया किमामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पतरातू थाना में चार मई को कांड संख्या 76/22 भादवि की धारा 342/171ई/171एफ/504/506/120बी सहित पंचायती राज अधिनियम 2021 की धारा68 (क) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-123 की खण्ड-1 एवं खण्ड-2 के तहत मामला दर्ज किया गया एवं अभियुक्त निशांत सिंह को निर्वाचन अपराधों एवं भ्रष्ट आचरण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के निर्विघ्न संचालन में बाधा उत्पन्न कर आर्दश अचार संहित का उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।