बाइक सवार ने एक व्यक्ति को मारी ठोकर, मौत, सड़क जाम
हजारीबाग। रामगढ़ हजारीबाग मार्ग फोरलेन पर डेमोटांड़ में बुधवार की सुबह 9:00 बजे के लगभग एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिससे कि कुछ समय तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार झुमरी तिलैया कोडरमा के रहने वाले महावीर पंडित अपने पासबुक और पैसे लेकर बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। इसी बीच हजारीबाग की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की बाइक jh 01ca 4140 के चालक ने महावीर पंडित को धक्का मारा।जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद फोरलेन के एक मार्ग में लगभग 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा। सूचना मिलने के 1 घंटे के बाद पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। मृतक व्यक्ति के पास से मिले बैंक ऑफ इंडिया के पासबुक के अनुसार नाम महावीर पंडित पता चला है।वह झुमरीतिलैया कोडरमा का रहने वाला बताया जा रहा है। दुर्घटना स्थल पर लोग चर्चा करते सुने गए कि मृतक व्यक्ति डेमोटांड़ स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह बैंक पैदल रुपए जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।