Breaking News

हजारीबाग रामगढ़ मार्ग पर डेमोटांड़ में सड़क दुर्घटना

बाइक सवार ने एक व्यक्ति को मारी ठोकर, मौत, सड़क जाम

हजारीबाग रामगढ़ हजारीबाग मार्ग फोरलेन पर डेमोटांड़ में बुधवार की सुबह 9:00 बजे के लगभग एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिससे कि कुछ समय तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार झुमरी तिलैया कोडरमा के रहने वाले महावीर पंडित अपने पासबुक और पैसे लेकर बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। इसी बीच हजारीबाग की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की बाइक jh 01ca 4140 के चालक ने महावीर पंडित को धक्का मारा।जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद फोरलेन के एक मार्ग में लगभग 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा। सूचना मिलने के 1 घंटे के बाद पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। मृतक व्यक्ति के पास से मिले बैंक ऑफ इंडिया के पासबुक के अनुसार नाम महावीर पंडित पता चला है।वह झुमरीतिलैया कोडरमा का रहने वाला बताया जा रहा है। दुर्घटना स्थल पर लोग चर्चा करते सुने गए कि मृतक व्यक्ति डेमोटांड़ स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह बैंक पैदल रुपए जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

 

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …