बड़कागांंव संवाददाता
चमगड्डा पुल का रेलिंग टूटे रहने के कारण मंगलवार सुबह 10:00 बजे बाइक सवार चट्टी बारियातू निवासी प्रयाग महतो एवं चट्टी बारियातू के नावाडीह टोला का निवासी कारू महतो दोनों पुल के 20 फीट नीचे पक्की जमीन जा गिरे । जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया तत्पश्चात इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।
दोनों की हालत गंभीर होते देख डॉक्टर ने हजारीबाग रेफर कर दिया। परंतु बीच रास्ते में ही घायल प्रयाग महतो ने दम तोड़ दिया मृतक का साढ़े 3 साल की बेटी एवं 1 साल का एक बेटा है। वही दूसरे घायल कारू महतो की इलाज हजारीबाग सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रयाग अपने दोस्त कजरू महतो के साथ अपने छोटे भाई की बड़कागांव प्रखंड के चमगड़ा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से वापस अपना घर केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टी बारियातू जा रहा था। इसी दरमियान चमगड्डा पुल के पास किसी वाहन ने चकमा दिया इस दौरान अपने को बचाने का प्रयास किया परंतु बाइक समेत खुद और उसके साथी पुल के नीचे जा गिरा।
बताते चलें कि लगभग 3 वर्ष पूर्व चमगड़ा पुल का डिवाइडर एक हाईवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण टूट गया था। तब से लेकर अब तक पूल से वाहनों का नीचे गिरने की कई बार घटना घट चुकी है ।जिसमें अब तक बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि बार-बार हो रही दुर्घटना को रोका जा सके।