Breaking News

बड़कागांव में उल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व

बड़कागांव संवाददाता

मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को पूरे उल्लास और धूम धाम के साथ मनाया गया। प्रखंड के तमाम मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी। वही ईद को लेकर लोगों ने मोबाइल व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम मैं अपने दोस्तों परिवारों को मैसेज भेज कर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।
पिछले 2 वर्षों तक कोविड-19 का प्रभाव होने के कारण मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं की जा सकी थी। इस बार भारी संख्या में लोगों ने मस्जिद में सामूहिक रूप से काफी उत्साह के साथ नमाज अदा की। ईद के मौके पर शीर खुरमा, लच्छा और बिरयानी खिला कर लोगों ने मेहमानों की मेहमान नवाजी की। जामा मस्जिद बड़कागांव, जामा मस्जिद बादाम, मुकद्दस मस्जिद बादाम, जमा मस्जिद महूदी, जमा मस्जिद बलिया, जमा मस्जिद सिरमा, डाडी मस्जिद, चेपा मस्जिद, सिंदुवारी मस्जिद, महुगाइं मस्जिद, चंदौल मस्जिद, हाहे मस्जिद में अकीदत मंदों ने ईद की नमाज अदा की। मौके पर इलाकाई सदर हाजी तबस्सुम, चोपदार बलिया पंचायत मुखिया वाहिद हुसैन, पंचायत समिति सदस्य अली रजा ,बादम पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजा खान, रियासत हसन ,मोहम्मद शहंशाह ,पिंटू खान, सोनू इराकी, फिरोज खान, शमशेर आलम ,शहजाद आलम ,फिरोज आलम, मोहम्मद साबिर ,जहांगीर खान के अलावा कई लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।