Breaking News

गिद्दी और आसपास धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना ईद का त्योहार

मुस्लिम समुदाय ने किया नमाज अता, मांगी अमन-चैन की दुआ
संवाददाता
गिद्दी। अरगड्डा कोयलांचल समेत ग्रामीण इलाकों में ईद का त्यौहार धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा गिद्दी जामा मस्जिद सहित रेलीगढ़ा,गिद्दी सी, ड़ोकाबेड़ा, चुम्बा, सिरका, बुधबाजार, चपरी, हेसला, मनुआ, फुलसराय के जामा मस्जिदो और ईदगाहों में मुकर्रर वक्त पर नमाज अता किया गया। इस दौरान सभी बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, ने रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर परवर दीगार से हाथ फैलाकर अपने परिवार, पूरी दुनिया और अपने देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।

सभी एक दूसरे से गले से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बड़ों ने छोटो को ईदी के रुप में उपहार भेंट दिया। साथ ही लोगो ने अपने मित्रो, रिश्तेदारो को घरों में दावत देकर घरों में बुलाकर ईद की सेवइयां खिलाई। सभी ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारगी और सौहार्द की सीख देने वाला पर्व है और इस मौके पर खुदा तमाम लोगों पर शबब बरसाता है। इस मौके पर अनवर खान, मो. जब्बार मो. रज्जाक,शमसुल, भोला खान,सुभान, हामिद खान, जमील अहमद, अनीस अहमद,मो.रईस,मो. मुख़्तार आदि लोग मजूद थें.

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …