मेदिनीनगर: क्रीड़ा भारती पलामू इकाई की बैठक संघ कार्यालय में की गई। बैठक में पूर्व जिला कमेटी को भंग करते हुए नई जिला कमेटी की घोषणा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह क्रीडा भारती झारखंड के प्रदेश मंत्री विशाल भास्कर ने क्रीड़ा भारती पलामू के नए जिलाध्यक्ष के रूप में समाजसेवी सोनू सिंह नामधारी के नाम को प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समर्थन किया।विभाग प्रमुख श्याम बाबू,विशाल भास्कर तथा संरक्षक अविनाश शर्मा ने अध्यक्ष सोनू सिंह नामधारी को अंग वस्त्र, तलवार एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। क्रीड़ा भारती पलामू के मुख्य संरक्षक के रूप में सांसद विष्णु दयाल राम जबकि संरक्षक सदस्य के रूप में अविनाश वर्मा को मनोनीत किया गया। जिला मंत्री के रूप में पुनः एक बार फिर से सुमित कुमार वर्मन को जवाबदेही दी गई। अतिथि विशाल भास्कर ने संयोजक के पद पर कुंदन वर्मा एवं नंद किशोर भारती सह संयोजक कमल गर्ग के नाम की घोषणा किया।नई जिला कमेटी में सनत चटर्जी को वरीय उपाध्यक्ष, अजय श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, मनोज कुमार, आशीष भारद्वाज, प्रदीप नारायण को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिला सह मंत्री के रूप में मोनू कुमार, दीपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष गुरवीर सिंह,सह कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, समन्वयक दिलीप कुमार, सह समन्वयक दीपेंदु गुप्ता, प्रवक्ता सुनील ओझा, मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी व सुनील कुमार को बनाया गया।एथलीट खेल प्रमुख मोनू कुमार को बनाया गया। इस मौके पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सोनू सिंह नामधारी ने कहा कि उनका हर संभव प्रयास होगा कि पलामू के प्रतिभाओं को क्रीड़ा भारती उचित अवसर देकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दे।मैं हर संभव अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। तथा जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देंगे एवं खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे। श्याम बाबू ने जिलाध्यक्ष नामधारी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है।कि सोनू जी के अगुवाई में पलामू जिला क्रीड़ा भारती का अवश्य अच्छा कार्य करेगी। संरक्षक अविनाश वर्मा ने भी जिलाध्यक्ष के साथ-साथ नई कमेटी के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए भरोसा जताया कि यह कमेटी आगे अच्छा कार्य करेगी। इस मौके पर गुलशन मिश्रा, मोनू कुमार, सुजीत सिंह, सुनील कुमार सहित जिले के कई खिलाड़ी उपस्थित थे।