Breaking News

इबादत व भाईचारे का पैगाम देता है ईद का त्योहार

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड के प्रियातू में ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह व मुसलमान भाईयो के बीच सेवई का वितरण किया गया। दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि माहे रमजान इबादत रहमत और बरकत का संदेश देता है । – दूजे के प्रति मोहब्बत और भाईचारे के साथ इंसान का ईमान रमजान के पाकीजा माह में मूसल यानि मजबूत हो जाता है । खुदा की राह में हर कोई इंसान अपने गुनाहों की माफी मांग खुद को खुदा के सम्मुख समर्पित कर देता है । उन्होंने कहा कि माहे रमजान इबादत व भाईचारे का पैगाम देता है । इफ्तार में कई हिन्दु व मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए । साथ ही एक साथ रोजा इफतारी कर क्षेत्र की हरियाली – खुशहाली व इंसानियत का पैगाम देता है । मौके ताहिर अंसारी विरेन्द्र महतो प्रदीप महतो लिलेश्वर महतो विनोद कुमार बैजनाथ महतो बलवंत मुंडा उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।