Breaking News

बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, छ:घायल

तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे सभी

मेदिनीनगर: सुआ पंचायत समिति सदस्य यदुवंशी सिंह की बेटी का लातेहार से तिलक चढ़ा कर लौट रही बोलेरो गाडी ने सतबरवा के पास खड़ी ट्रक में पीछे से मारी जोरदार टक्कर। जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकी एक हॉस्पीटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सभी सुआ गांंव के गढ पर से पंचायत समिति सदस्य यदुवंशी सिंह के बेटी का तिलक लातेहार से चढ़ा कर वापस लौट रहे थे। लौटने के दौरान सतबरवा के पास खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई।

मरने वालों में सुआ गाँव निवासी लोकनाथ सिंह, सोना सिंह ,योगेश सिंह सामील हैं।सभी घायलो का इलाज चल रहा है।इस दुर्घटना के कारण विवाह का माहौल गम में तब्दील हो गया।गाँव में मौत के कारण कोहराम मचा हुआ है।