Breaking News

फाइलेरिया लक्ष्य प्राप्ति के लिए “खोजो-खिलाओ” अभियान शुरू

“खोजो खिलाओ अभियान” को सफल बनाने का निर्देश

सिमडेगा । उपायुक्त सुशांत गौरव ने फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु “खोजो खिलाओ अभियान” की शुरूआत की।
उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर से 4 सितम्बर 2020 तक छुटे हुए लोगों को डोर टू डोर जाकर खोज-खोज कर फाईलेरिया रोधी दवा खिलाया जायेगा। फाईलेरिया उन्मूलन हेतु आईडीए कार्यक्रम दिनांक 10 अगस्त से 30 अगस्त तक बुथ एवं घर-घर भ्रमण कर फाईलेरिया रोधी दवा खिलाई गई।

जिले को फाईलेरिया मुक्त बनाने में योगदान दें
उपायुक्त ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ‘खोजो-खिलाओ’ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए छुटे हुये लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा खिलाने में सहयोग कर अबतक जिन लोगों ने नहीं किया है। वे इस अभियान के द्वारा दवा का सेवन कर जिले को फाईलेरिया मुक्त बनाने में योगदान दें। फाईलेरिया उन्मूलन हेतु आई0डी0ए0 कार्यक्रम में सबसे अधिक प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कराने वाले कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को “खोजो खिलाओ अभियान” के सफल संचालन एवं शत-प्रतिशत लोगों तक फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं एमओआईसी को प्रखण्ड स्तर पर शतप्रतिशत लक्ष्य के प्राप्तिकी दिशा में “खोजो खिलाओ अभियान” को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

Check Also

जुगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 170 बच्चों को कोविड-19 का कराया गया टीकाकरण 

🔊 Listen to this बड़कागांव संवाददाता बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय …