Breaking News

सामाजिक एकता से ही किसी समाज का विकास संभव

रजरप्पा(रामगढ़)ईद को लेकर विभिन्न समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक सह ईद मिलन समारोह सिकनी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता परवेज़ आलम ने किया । और संचालन अब्बास अली ने किया।बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने आपस में मिल जुल कर प्रेम से रहने का निर्णय लिया। ईद के शुभ अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। सामाजिक एकता बनाकर रखने से ही गाँव का विकाश होगा।इस शांति समिति की बैठक सह ईद मिलन समारोह क़ो सम्बोधित करते हुए युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि हमलोगो को अपने गांव में सभी लोगों को मिलजुल कर और अमन चैन से हर पर्व त्योहार को मनाना है।हमें गाँव की सर्वांगीण विकास के लिए संकल्प लेना है।उन्होंने ईद के अवसर पर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर हरिकिशुन महतो, प्रवेज आलम, अब्बुशम्मा अंसारी, अब्बास अली, किलश महतो, बलदेव ठाकुर, पुरनचंद महतो, बिक्की कुमार महतो, उमाशंकर महतो, करदीप महतो, केदार महतो, डॉ मिठू राम, मुकेश जायसवाल,शेखावत अंसारी, मुबारक अली, अयनुल अंसारी, वहजुद्दीन अंसारी, भरत वर्मा, शिव बबलू, अनवर अली, अमीन मियां, शाहरुख अंसारी और अनेकों लोग उपस्थित थे।