बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हुलास प्रसाद दांगी की अध्यक्षता में बच्चों के बीच पोशाक एवं जूते का वितरण किया गयाl बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू के हाथों बच्चों को पोशाक एवं जूते का वितरण किया गयाl वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के कुल 36 छात्र-छात्राओं के बीच दो सेट पोषाक , एक स्वेटर तथा जूता मौजा दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक रवि शंकर पाठक, अध्यक्ष हुलास प्रसाद दांगी के अलावा तमाम शिक्षक गण एवं अन्य उपस्थित थे।