Breaking News

मजदूर दिवस पर लायंस क्लब ऑफ डाल्टनगंज फेमिना ने चना गुड़ गमछा का किया वितरण

मजदूर ही देश दुनिया का बोझ उठाते हैं – राजलक्ष्मी वर्मा

मेदिनीनगर: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ओफ डाल्टनगंज फेमिना के द्वारा बढ़ते हुए तापमान और चिलचिलाती धूप से मजदूरों को राहत देने के लिए मजदूरो के बीच गुड़,चना,छाछ,पेय जल और गमछा दो सौ मजदूरों के बीच वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष राजलक्ष्मी वर्मा ने कहा कि देश और दुनिया का बोझ मजदूर ही उठाते हैं। और आज मजदूरों की ही दयनीय स्थिति बनी हुई है। इस पर सरकार को विचार करने की जरूरत है। यदि मजदूर मजदूरी करना बंद कर दें। तो सरकार या किसी भी व्यक्ति के बूते की बात नहीं है कि वह कोई भी निर्माण कार्य को बिना मजदूर के करा सकता है। मजदूर सभी व्यक्तियों के लिए एक अहम हिसा है। इनके बिना किसी भी सपना को पूरा करना आसान नहीं है। लायंस क्लब ऑफ फेमिना मजदूरों के अलावे समाज के बीच समय समय पर कई प्रकार के कार्यक्रम किये जाते हैं।और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर सचिव बिन्दु तुलस्यान,कोषाध्यक्ष ऊमा केजरीवाल,सविता सराफ, ममता तुलस्यान, मीरा सांवरिया, डाल्टनगंज लायन्स क्लब के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल आदि कई सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …