रांची। रविवार को राँची के पहाड़ी मन्दिर स्थित यात्री सेड में राष्ट्रीय युवा शक्ति का एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। चूंकि राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा चलाए जा रहे अभियान जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम के तहत शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, का आदम कद प्रतिमा लगाने को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के राजधानी रांची के 53 वार्ड की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है थी जहाँ 53 वार्ड से लोग उपस्थित हुए तथा सभी ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर कार्य करने की बात कही।
मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री उत्तम यादव ने कहा कि 15 मई से पूरे राँची में जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम की सुरुआत की जायेगी।
साथ ही साथ लोगों से अपील किया है कि लोग इस मुहिम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा शक्ति परिवार को आप सभी अपने अपने स्तर से जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम में सहयोग करें।
सभी वार्ड के प्रभारियों को 8 मई तक अपने अपने वार्ड में बैठक कर लेने का निर्णय लिया गया ।
आज के बैठक में मुख्य रूप से दिलीप गुप्ता सुनील साहू मनीष सिंह,जेपी यादव अभिषेक बंटी यादव पिंटू बजाज, अनिल गुप्ता, राहुल चौधरी,राजेश चौधरी, नितिन घोष,उमेश साहू,अनीश वर्मा,पूनम जायसवाल,प्रीति सिंह जसवाल, पिया बर्मन,अशोक पांडे,भीम तिर्की,शैलेंद्र गुप्ता,बाबूलाल साव, चंदन प्रजापति,विक्की लिंडा,आर्यन मेहता, नितेश यादव, भोला केसरी,रोहित सिंह,सूरज भान सिंह, मुन्नी मुंडा, निक्की कुमारी, चंदा तिवारी, नीतू बजाज, बबलू साव, नितेश वर्मा, संदीप राणा, रोहित यादव, विकास साव, अरविंद गुप्ता बजरंग चौधरी, सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए ।