रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के सभागार में सेक्टर दण्डाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान आप सभी का दायित्व बेहद बड़ा है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इसी उद्देश्य से आज आप सभी को प्रथम चरण का प्रशिक्षण यहां दिया जा रहा है। आप सभी प्रशिक्षण में बताए जाने वाले बातों को ध्यान पूर्वक सुने, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से संबंधित हस्त पुस्तिका को पढ़ें एवं अपनी दुविधाओं को अभी ही दूर कर ले। इस दौरान उन्होंने सेक्टर दंडाधिकारियों को चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं ध्यान देने योग्य बातों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार, मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी, अशोक कुमार, राजदीप कुमा,र शैलेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, रवि प्रकाश केसरी एवं निलेश कुमार के द्वारा सेक्टर दण्डाधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से मतदान दल की पहुंच क्लस्टर तक सुनिश्चित करने, पुलिस बल से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था को स्थापित करने, मतदान कर्मियों के सामग्रियों की जांच करने, मतदान कर्मियों के बीच चुनाव प्रक्रिया के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी का अभाव हो तो उन्हें आवश्यक जानकारी देने, आपातकालीन स्थिति में मतदान दल में किसी कर्मी के किसी कारण अनुपस्थिति की स्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुरक्षित दल से कर्मी प्राप्त कर मतदान दल में शामिल करने, चुनाव के दिन किए जाने वाले कार्य, मतदान के अंत में कागजातों की जांच करने, सेक्टर में विभिन्न दलों की रिपोर्ट देने के प्रपत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जानकारी दी गई वहीं उनकी दुविधाओं को भी दूर किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता श्री सौरभ प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।