पतरातू: पंचायत चुनाव में पतरातू पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गिरजेश कुमार ने सोमवार को नामांकन कराया। समर्थकों के हुजूम और गाजेबाजे के साथ पहुंचे गिरजेश कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडेय के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
इससे पूर्व गिरजेश कुमार क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने पतरातू मेन रोड, बस्ती, बाजार, ब्लॉक मोड़ सहित कई जगहों पर जाकर आम जनता का आशीर्वाद लिया ।
मुखिया प्रत्याशी गिरजेश कुमार ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पतरातू पंचायत में भारी बहुमत से जीत हासिल करूंगा। जनता की उम्मीदो पर खरा उतरूंगा। पंचायत की सभी समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।