रामगढ़। शहर के बाजार समिति के निकट स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में शिशु भारती ,बाल भारती ,किशोर भारती व कन्या भारती का गठन प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में किया गया ।श्री चौधरी ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिरों में शिशु ,बाल , किशोर व कन्या भारती का गठन किया जाता है। इससे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती है। और छात्र-छात्राओं में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है।
इस बीच विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार छात्र – छात्राओं को चुनावी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। अंत में मतगणना के पश्चात सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को विजय घोषित कर शपथ दिलाई गई। वही कन्या भारती में बाल सचिव पद पर श्वेता कुमारी अध्यक्ष पद पर रोशन कुमार वही सेनापति अंकित झा रहे।
वही कन्या भारती के अध्यक्ष पद पर तमन्ना कुमारी ,उपाध्यक्ष खुशी गुप्ता, वंदना विभाग पल्लवी कुमारी , अनुशासन ज्योति कुमारी , कुमारी ,हिमानी ,रागिनी , वहीं चिकित्सा विभाग में वर्षा रानी रही।
कन्या भारती प्रमुख रीता तिवारी एवं सह-प्रमुख , संगीता मिश्रा , शिशु भारती प्रमुख आशीष अग्रवाल, बाल भारती प्रमुख दीपक कुमार, किशोर भारती प्रमुख राजीव कुमार दास की उपस्थिति में सभी अधिकारी छात्र छात्राओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई l वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।