बच्चों को नया सीखने की ओर प्रेरित करते हैं रचनात्मक कार्यक्रम: सुधीर मंगलेश
रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड के बीरहोन्हे क्विकेस्ट स्टडी सेंटर का प्रथम वार्षिक उत्सव आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, विशिष्ट अतिथि होन्हे पंचायत मुखिया प्रत्याशी रविकांत महतो, पंचायत समिति प्रत्याशी सिकेन्दर महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया, ततपश्चात बच्चों नें स्वागत गीत गाया। मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा कि हम हमेशा से यही सोच हैं कि हमारे क्षेत्र के नौजवान हमारे क्षेत्र के बच्चे पढ़ लिख कर अपने प्रखंड अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करें और अपनी जिंदगी में ऊंचा से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहन देना है जिससे कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़े, उन्होंने बताया कि जो बच्चे पूरे साल मासिक टेस्ट में अच्छे नंबर लाते रहे हैं, इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया है। वहीं कोचिंग की संचालक रंजीत कुमार व अजय कुमार ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में सबसे बेहतरीन सेवाएं मिलती हैं, तथा अच्छी पढ़ाई करनें वाले बच्चों को कोचिंग सेंटर से सम्मानित भी किया जाता है, जो हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है,हमें ऐसा लगता है कि सभी एक परिवार की तरह हैं। मौके पर कैलाश महतो, विवेक कुमार, मोहित पटेल, उतम कुमार, जाहिर खान, प्रमोद आर्या, शुभम कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।