Breaking News

सौंदा ‘डी’ में चारकोल लदा हाइवा पलटा, हताहत नहीं

भुरकुंडा (रामगढ़) : सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र की सड़कें आवागमन के लिए खतरे से खाली नहीं लग रही है। बीते एक वर्ष में यहां सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। जिसमें सड़क पर बड़े वाहनों के कारण कई लोग मौत के मुंह में समा गये हैं।

शनिवार की देर रात भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा डी पोस्ट ऑफिस के समीप 16 चक्का हाइवा बीआर 02 जीबी 9965 अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हाइवा का ड्राइवर भी सुरक्षित बताया जा रहा है। अहले सुबह से क्रेन के जरिये हाइवा को उठाया गया।

बताया जा रहा कि हाइवा पर चारकोल लदा था। वाहन भुरकुंडा से सौंदा बस्ती की ओर जा रहा था। वहीं इक्का-दुक्का लोग इसे कोल डस्ट भी बता रहे हैं। हाइवा पलटने से उसपर लदा माल सड़क के किनारे गिर गया है। बताते चले कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले में चारकोल मिलाकर पावर प्लांटों में भेजे जाने का गोरखधंधा जिला में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है।