बीडीओ और सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने कहा – शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है नामांकन का कार्य संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के लिए मुखिया और वार्ड सदस्यों का नामांकन की प्रक्रिया जारी है. गाँव की सरकार बनाने की होड़ मची है. नामांकन के पांचवे दिन मुखिया के लिए जहां 49 लोगों ने और 98वार्ड सदस्यों द्वारा नामांकन कराया गया. मुखिया प्रत्याशियों में क्रमशः उषा देवी और प्रेमलता सिन्हा व संध्या देवी गिद्दी ख पंचायत, हेमा हेम्ब्रोम होन्हेमोढ़ा, सफीना खातून अरशी अनवर, वाजदा खातून नूरष्मा खातून और मदीना खातून हुवाग, गिद्दी क से रानी देवी, गिद्दी ग से हीरा लाल गंझू और शकुंतला देवी, कनकी से लक्ष्मी देवी,डाड़ी से लखनलाल महतो, सरफुल हक़,कमलनाथ महतो, अनीता देवी, टोंगी से कुमारी शांति,दुर्गमानी देवी तथा कल्याणी देवी और रिंकी देवी, रबोध से अघनू मांझी तथा दसई वास्के, रेलीगढ़ा पश्चिमी से सुभाष कुमार वर्मा,रेलीगढ़ा रानी जरिका और लता सिंह, हेसालौंग से पूनम कुमारी,मिश्राइन मोढ़ा से दासो मरांडी, बहादुर बेदिया और भीम प्रसाद,बलसगरा से सिकंदरा राम और महेश राम द्वारा मुखिया के लिए सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत अंबर के समक्ष अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.
जबकि 98 वार्ड सदस्यों द्वारा बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष गुप्ता के समक्ष परचा दाखिल किया. नामांकन के पश्चात कनकी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार लक्ष्मी देवी ने कहा कि इस बार अगर उन्हें मुखिया के लिए चुना जाता है तो उनके द्वारा अपने पंचायत को सुदृढ और विकसित पंचायत बनाने के साथ साथ प्रखंड में नंबर एक बनाने का काम किया जाएगा.जबकि मिश्राइन मोढ़ा के मुखिया प्रत्याशी भीम प्रसाद ने अपने पंचायत को आत्मस्वावलंबन बनाने के साथ साथ आधुनिकीकरण एवं महिला सशक्तिकरण के जरिए रोजगार विकसित करने का काम किया जाएगा.प्रखंड के बीडीओ संतोष गुप्ता एवं निशांत अंबर सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से की जा रही है.इसके लिए उनके द्वारा सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.