Breaking News

दो बार की मुखिया रागिनी वर्मा के पति सुभाष कुमार वर्मा ने रेलीगढ़ा पश्चिमी से मुखिया प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के लिए नामांकन के पांचवे दिन जहां मुखिया पद के लिए ढेड़ दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने प्रखंड की सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत अंबर के समक्ष अपना अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं पांच दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने भी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संतोष गुप्ता के समक्ष अपना अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.जैसे जैसे नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आती जा रही है,वैसे वैसे तमाम पदों के नामांकन के लिए प्रत्याशी का भारी जुटान देखने को मिल रहा है. रेलीगढ़ा पश्चिमी की दो बार मुखिया रही रागिनी वर्मा की जगह इस बार खुद पति सुभाष कुमार वर्मा द्वारा मुखिया पद के लिए नामांकन किया गया. विदित हो कि रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत में मुखिया का पद क्रमश: महिला की जगह पुरुष के लिए आरक्षित कर जोरदार झटका दिया गया है. इस मौके पर उत्तम वर्मा के पिताजी श्री डी के वर्मा,रंजन सिंह, मो.मुस्लिम संतोष कुंडू मनोहर, मंटू मांझी निक्कू सिंह, संतराज पाल, पूर्व मुखिया रागिनी वर्मा, मनोज सिंह, संतोष करमाली, संजय पांडेय, सुसान अंसारी,मनु मल्लिक, अनिल पांडेय, प्रेमप्रकाश,बोबी कुमारी, खाको चाकलेट मुंडा,कल्पना मांझी, सीता मुनि मांझी,कुम्भा मुंडा सहित सभी समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थें.

Check Also

संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू

🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …