Breaking News

अधिवक्ता हरखनाथ महतो ने भरा रामगढ़ जिला परिषद का पर्चा

रामगढ़ । आज जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो द्वारा जिला परिषद रामगढ़ सदस्य 09 के लिए नामांकन किया गया।जिसमें गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए आनंद अग्रवाल, सीताराम, धनंजय प्रसाद यादव, उमेश महतो, रमेश महतो, ज्योति कुमारी, अनीता बाला, झलक देव महतो, द्वारिका प्रसाद,नौशाद आलम, अशोक कुमार, सागीर असंरी,भुनेश्वर महतो,रविशंकर महतो, हेमलाल महतो, मनोज कुमार, रोहित कुमार,शिबू महतो, निर्मल कुमार, जयपाल महतो आदि शामिल हुए। इस मौके पर हजरत नाथ महतो ने कहा कि इस चुनाव में एक बार सेवा करने का मौका दें। क्षेत्र का समुचित विकास सब को इज्जत सम्मान दिया जाएगा। क्षेत्र की समस्या का निराकरण करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा।