समाजसेवी स्वर्गीय अजय साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में की शिरकत

रामगढ़। युवा समाजसेवी अमित साहू के पिता स्वर्गीय अजय साहू के प्रथम पुण्य स्मृति पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन। शहर के साहू धर्मशाला में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन। साहू धर्मशाला के संस्थापक सचिव थे स्वर्गीय अजय साहू। स्वर्गीय जय साहू के प्रथम पुण्यतिथि पर रामगढ़ के साहू धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा सह प्रसाद का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय अजय साहू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। स्वर्गीय अजय साहू साहू धर्मशाला के संस्थापक सचिव थे। साहू धर्मशाला के निर्माण में स्वर्गीय अजय साहू का अमूल्य योगदान रहा। स्वर्गीय अजय साहू के श्रद्धांजलि सभा में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, आचार्य अजय कुमार मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार मंगलेश, मनोज कुमार मंडल, छोटन सिंह, अभिषेक कुमार गोलू ,केपी अग्रवाल,विनोद कुमार साहू, सुरेंद्र साहू ,निलेश कुमार गुप्ता, धीरज साहू, पम्मी पाठक , मनोज बंसल ,सतीश चौधरी, मुकेश कुमार अग्रवाल, समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में ने शिरकत किया और प्रसाद ग्रहण किया।