भुरकुंडा (रामगढ़) : लपंगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अनूप ठाकुर उर्फ मोदी ने शनिवार को नामांकन भरा। इससे पूर्व समर्थकों ने अनूप ठाकुर के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। अनूप ठाकुर ने कोल कंपनी स्थित काली मंदिर में मत्था टेका और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन कराने प्रखंड मुख्यालय पतरातू गये। अनूप ठाकुर ने कहां लपंगा पंचायत में अब तक जो मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाई है, वह हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ पंचायत के लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
मौके पर सुबीन सागर, जयपाल, बिजेंदर, गोपाल, रिकी, विजय, टुनु ठाकुर, गोलू ठाकुर, संजोग सिन्हा, जॉनी राणा, अनिकेत भारती, संजय भारती, राजेश प्रधान, सोनू, बबलू गिरी, गुल्लू करमाली, अजय, सुदिश ठाकुर, चमन ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, दीपक सिन्हा, श्री भगवान ठाकुर, जोगा सिंह, आशीष पासवान, मनीष प्रसाद, रमेश पासवान, कमलेश प्रसाद, अभिषेक लाल, राहुल ठाकुर, राहुल सांडिल,, जहांगीर, शोभा, मोहम्मद आलम, मोहम्मद जमील खान, रशीद मियां, गंगासागर ठाकुर, बुचंन ठाकुर सहित कई समर्थक मौजूद रहे।