Breaking News

एके कोलियरी से मुखिया प्रत्याशी प्रतिमा पटेल ने कराया नामांकन

भुरकुंडा (रामगढ़): एके कोलियरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी  प्रतिमा पटेल ने शनिवार को नामांकन कराया। अपने समर्थकों के साथ प्रतिमा पटेल प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू के समक्ष नामांकन किया।

इस दौरान प्रस्तावक आरती देवी,  डॉ आशीष कुमार,  सुरेंद्र राम, अमित कुमार पटेल, नकुल प्रसाद, राम उछाल यादव, मृणाल शर्मा, सोनू पांडेय, वीरेंद्र कुमार सहित कई मौजूद रहे।