पतरातू (रामगढ़): कटिया पंचायत के मुखिया उम्मीदवार किशोर कुमार महतो ने शनिवार को नॉमिनेशन किया। नामांकन करने से पूर्व किशोर कुमार महतो ने समर्थकों के साथ कटिया काली मंदिर, हनुमान मंदिर गरेवाटांड़, कटिया शिविर मंदिर, देवी मंडप, न्यू मार्केट शिवमंदिर, पोस्ट ऑफिस हनुमान मंदिर और बाबा बूचाबांध में मत्था टेका। साथ ही महात्मा गांधी और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान गुनजरी देवी, परमानंद पटेल, गणेश कुमार ठाकुर, सुरेश झा, गोविंद महतो, अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार, गोविंद प्रसाद सोनी, रणधीर कपूर, अनिल सिंह, नंद किशोर महतो, नरेश महतो, मनीष कुमार महतो, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार महतो, कमल नाथ महतो, पंकज महतो, सूरज महतो, नकुल विश्वकर्मा, गोपाल महतो, सीमा राय, पारिजात कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गुड्डी देवी, तिलेश्वरी देवी, पार्वती देवी,अनीता देवी, सुनीता देवी इत्यादि उपस्थित थे।