Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने किया बैठक

मेदिनीनगर: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक किये। पीडीजे ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग से संबंधित लंबित वादों की सूची तैयार कर लें।उन्होंने कहा कि नालसा के दिशा निर्देश एवं झालसा तत्वावधान में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के संबंध में उन्होंने कई दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी विभाग चुनाव कार्य में व्यस्त हैं।परंतु इस व्यस्ततम कार्य में भी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन से पक्षकारों को आर्थिक परेशानियों से राहत मिलता है। साथ ही इससे समय की बचत होती है। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव,निबंधक अमित कुमार गुप्ता के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।