संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के चौथे दिन मुखिया सहित वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल करने में तेजी देखने को मिला. जहां मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से दर्जन भर से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.जिसमें डाड़ी पंचायत से मनोज राम और रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रदीप रजक द्वारा डाड़ी प्रखंड की सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत अम्बर के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
विदित हो कि इस बार डाड़ी और रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत में मुखिया का पद महिला के बदले पुरुष (सामान्य) कर दिया गया है.
नामांकन करने के उपरांत प्रदीप रजक ने कहा कि अगर जनता उन्हें मुखिया के रूप में चुनकर मौका देती है तो रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत का उनके द्वारा कायाकल्प कर दिया जाएगा. कहा कि लोगों की जाति,आवासीय आदि सर्टिफिकेट बनवाने में जो अड़चने आ रही है उसे दूर करते हुए समय पर तमाम कागजातों को उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा. प्रदीप रजक और मनोज राम के नामांकन के दौरान भारी संख्या में उनके सैंकड़ो समर्थक मौजूद थें.