विद्युत विभाग के अधिकारी एयर कंडीशन से बाहर निकलने को तैयार नही
लाइनमैन से दिनभर करवाते हैं काम
शहर में 10 से 15 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित
जिला प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान
रामगढ़। भाजपा नगर मंत्री अजीत गुप्ता ने कहा है कि रामगढ़ में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हिसाब हो चुका है पूरा रामगढ़ अंधेरे में डूबा रहता है रामगढ़ में विद्युत लगभग 10 से 15 घंटा कटा रहता है।जिसके कारण बच्चों के पढ़ाई लिखाई व्यवसाय में दिक्कत कल कारखाने बंद होने की स्थिति में आ चुके हैं। पता रामगढ़ के दुकानदारों को भी विद्युत नहीं रहने के कारण बहुत दिक्कत हो रही है। विद्युत विभाग झारखंड सरकार से मांग करता हूं रामगढ़ की जनता की आवाज जल्द से जल्द पूरा करें। रामगढ़ की जनता को 24 घंटा विद्युत मुहैया कराएं।क्योंकि आम जनता विद्युत का पूरा भुगतान करती है तो विद्युत कटौती क्यों हो रही है। इसका जवाबदेही कौन लेगा साथ ही साथ ना तो यहां के विधायक और झारखंड सरकार को आम जनता से कोई लेना-देना है। अतः मैं सरकार से यह मांग करता हूं कि रामगढ़ में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किया जाए एवं 24 घंटा विद्युत दिया जाए। विद्युत कटौती को बंद किया जाए नहीं तो आने वाला समय में जनता जवाब देने को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार एवं विद्युत विभाग की होगी। विद्युत विभाग रामगढ़ के अधिकारी एयर कंडीशन से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं अधिकारी लाइनमैन से काम करवा रहे हैं।कोई भी अधिकारी साइड पर जाता नहीं है। लाइनमैन मनमानी मनमौजी काम कर रहे हैं। बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। आम जनमानस त्राहिमाम कर रहा है। जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।