जवाहनगर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आरती ने कराया नामांकन

भुरकुंडा (रामगढ़): पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया में लगे हुए हैं। कोई हुजूम लेकर नामांकन कराने पहुंच रहा है तो कोई सादगी से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। वह ज नता भी अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिख रही। शुक्रवार को जवाहनगर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार आरती देवी ने प्रखंड मुख्यालय में नामांकन कराया। बताया गया कि जवाहनगर के उपर धौड़ा निवासी आरती देवी गृहिणी हैं और पहली बार चुनाव मैदान में हैं। इस दौरान समर्थकों में सोनू कुमार, ननका भुईया, सबिता देवी सहित अन्य शामिल रहे।