बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के चेपा कला पंचायत के अंतर्गत जुगरा आंबेडकर आश्रम में एनटीपीसी के द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉक्टर के द्वारा लगभग सवा सौ मरीजों का इलाज किया गया तत्पश्चात निशुल्क दवा का वितरण मरीजों के बीच किया गया । मौके पर एनटीपीसी के कमला राम रजक ने कहा कि आवश्यकतानुसार सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी के द्वारा हर गांव में सामाजिक चिकित्सा शिविर लगाया जाता है । मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से कमला रजक डॉक्टर सुकुमार रेडी, हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल से डॉक्टर सुधा, डॉक्टर रूपाली के अलावा ग्रामीण शामिल थे।