Breaking News

कोविड उपरांत फिर एक बार सरजू राय दामोदर प्रदूषण का करेंगे अध्ययन

रांचीझारखंड की लाइफ लाइन दामोदर नदी के प्रदूषण को लेकर विधायक सरजू राय हमेशा सक्रिय रहे हैं। फिर एक बार कोविड-19 प्रांत दामोदर प्रदूषण अध्ययन कार्यक्रम सरजू राय शुरू करने जा रहे हैं। सरजू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 5 जून को धनबाद जिला 6 और 7 जून को बोकारो जिला 8 जून को रांची के समीप 9 जून को लोहरदगा चूल्हा पानी एवं अन्य जिलों के संबंधित स्थानों पर दामोदर महोत्सव किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक जिला के लोग विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने का निर्देश दिया है। विधायक सरजू राय चूल्हा पानी से प्रत्येक वर्ष दामोदर के प्रदूषण के मुद्दे को लेकर कार्यक्रम करते आए हैं। कोरोना काल के दौरान यह कार्यक्रम को रोक दिया गया था। फिर इस बार विधायक सरयू राय इस कार्यक्रम को शुरू कर रहे हैं।