अपने रिश्तेदार के घर गृहप्रवेश में आया था युवक
मेदिनीनगर :शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड इस्थित सत्कार भवन के पास अनील दुबे के नवनिर्मित घर के गृह प्रवेश में आए एक युवक की मौत 33 हजार लाइन के चपेट में आने से हो गया।पाटन थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के नंदन तिवारी उर्फ गोलू आवास के गृह प्रवेश में मौसेरे भाई के घर में आया था।इसी दौरान नंदन छत पर चढ़ कर मोबाइल फोन से बात कर रहा था।बात करने के दौरान नंदन घर के उपर से गुजरा रहा 33 हजार बोल्ट लाइन के चपेट में आ गया।जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।घटना के बाद घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।घटना बुधवार की रात की है।मृतक नंदन काला पहाड़ के नारद तिवारी का बड़ा पुत्र था।मृतक वोल्टास कंपनी में मेंटेनेंस का काम करता था। नारद तिवारी का पूरा परिवार मेदिनीनगर में ही रहता है।