संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के तीसरे दिन मुखिया सहित वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल करने में तेजी देखने को मिली. जहां गिद्दी क के मुखिया प्रत्याशी के रूप में दो बार के मुखिया रहे अरुण कुमार सिंह की पत्नी कविता सिंह द्वारा मुखिया पद के लिए नामांकन भरा गया. विदित हो कि गिद्दी क और गिद्दी ग पंचायत में मुखिया का पद क्रमश: महिला व पुरुष सामान्य के लिए कर दिया गया है. जहां गिद्दी क पंचायत में पुरुष की जगह महिला के लिए पद आरक्षित कर जोर का झटका दिया गया .वहीं गिद्दी ग पंचायत में महिला की जगह पुरुष कर भारी उलट फेर किया गया है.जबकि गिद्दी ख के लिए मुखिया के पद को जस का तस महिला के लिए ही रखा गया है. कविता सिंह के नामांकन के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थें. इसमें मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह,अनवर खान, अजय सिंह, अजय, दिलीप तिवारी,सुनील साहू, रमेश राजभर,टिंकू सिंह, अजीत सिंह, विकास, संजीत पटेल, सहित सभी समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थें.