संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के लिए जिला पार्षद से लेकर मुखिया,पंसस और वार्ड सदस्यों ने अलग-अलग अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं। जहां मुखिया के लिए रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत के लिए गुंजन साव ने नामांकन का परचा दाखिल किया।. वहीं डाड़ी प्रखंड भाग एक जिला पार्षद उम्मीदवार के रूप में नंद कुमार महतो ने अपने समर्थकों के साथ हजारीबाग समाहरणालय पहुंचकर नामांकन किया। जिला पार्षद प्रत्याशी नंदकुमार महतो ने कहा कि अगर जनता मुझे मौका देती है तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा।
नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से वकील कुमार महतो, हुकुमनाथ महतो, सेवालाल महतो, कुमेश्वर महतो, गुलचंद महतो, प्रितलाल महतो, मंगलदेव महतो, सतीश सिंह सहित कई मौजूदा थे।