शिविर में हिमोग्लोबिन की जांच और सेनेटरी पैड का हुआ वितरण

भुरकुंडा (रामगढ़) : सौंदा डी पंचायत स्थित हुसैनी नगर में  जिंदल स्टील एवं पावर प्लांट के सौजन्य से बच्चियों और किशोरियों के हिमोग्लोबिन की जांच की गई। इस दौरान 11 से 20 वर्ष की 47  किशोरियों व बच्चियों की जांच हुई। किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सलाह दी गई। साथ ही उनके बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में सुरेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन एवं सहयोगी बीरबल बेदिया, आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी, सुनीति देवी सहित अन्य ने योगदान दिया।