पतरातु(रामगढ़)। आज 28 अप्रैल को एआईएसएफ के प्रदेश महासचिव लोकेश आनंद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिस तरीके से पीटीपीएस महाविद्यालय में कुछ दागी प्रोफेसरों पर कारवाई की मांग एआईएसएफ ने की थी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति व शासी निकाय के सचिव ने जिस प्रकार जांच कमिटी गठित करवाई है, वह धन्यवाद के योग्य है। साथ ही साथ जिस प्रकार से दागी प्रोफेसरों का सहयोग जांच कमेटी को नही दिया जा रहा है। कहीं न कहीं ये मामला सही पाया जा रहा है और ए आई एस एफ यह मांग करती है कि जल्द से जल्द इनपे करवाई की जाए जिस प्रकार से ये लोग भागने का काम कर रहे है प्रो रणवीर कुमार सिंह,प्रो शैलेंद्र कुमार,प्रो व वर्तमान में प्रोफेसर इंचार्ज रमन चंद्र ये सभी छुट्टी में है ये कहीं न कहीं सही पाया जा रहा है।इनपर कारवाई हो अन्यथा ए आई एस एफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।